गिरडीह, जुलाई 24 -- गावां। गावां थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर 5 लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। बादीडीह निवासी भुनेश्वर विश्वकर्मा पर 43614 रुपये, अंतो विश्वकर्मा पर 43614 रुपये, रंजीत साव पर 41573, पटना निवासी अजय यादव पर 18429 रुपये व गावां निवासी राजकुमार चौधरी पर 48584 रुपये का अर्थ दंड लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। छापामारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय, आलोक खलखो, मुमताज अंसारी, आयुष कुमार राय आदि उपस्थित थे। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 95/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...