गिरडीह, जनवरी 22 -- देवरी, प्रतिनिधि। बिजली विभाग जमुआ के सहायक अभियंता रामसुंदर राम के आवेदन के आधार पर देवरी थाना में बिजली चोरी के आरोप में 17 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बुधवार को उक्त जानकारी दी। बताया कि सहायक अभियंता रामसुंदर राम के नेतृत्व में मंगलवार को देवरी थाना क्षेत्र के बरोटांड़ व बेड़ोडीह गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान में दोनों गांव के कुल सतरह लोग एलटी लाइन में टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते हुए पकड़े गए थे। मामले में बलराम महतो, रामेश्वर महतो दोनों ग्राम बरोटांड़, भूषण वर्मा, दामोदर वर्मा, पप्पू कुमार वर्मा, दिलीप साव, कार्तिक साहू, सुखदेव महतो, किशोर वर्मा, राजकुमार वर्मा, शोभन प्रसाद वर्मा, फाल्गुनी वर्मा, प्रभु महतो, नूनमन महतो, मुन्ना प...