लोहरदगा, अक्टूबर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा बिजली विभाग ने सहायक विद्युत अभियंता के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापामारी में सात लोगों पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135/137 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें जूरिया रोड निवासी सागर प्रसाद जायसवाल का पुत्र प्रीतम कुमार जायसवाल, रामप्रसाद अग्रवाल का पुत्र मनोज कुमार, सूरज सिंह का पुत्र अरविंद सिंह, महादेव टोली निवासी महावीर प्रसाद का पुत्र अजय कुमार गुप्ता, अरु बांध टोली निवासी रजाक अंसारी का पुत्र रहमान अंसारी, जमीरा अंबा टोली निवासी मुनेश्वर लोहार का पुत्र गौतम लोहार और रंजीत लोहरा शामिल हैं। सहायक विद्युत अभियंता अज्जू कच्छप ने बताया कि इन सभी पर बिजली के मीटर बायपास कर या टोक लगाकर बिजली चोरी का आरोप है। सदर थाना और सेन्हा थाना ...