मधेपुरा, जून 27 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। अरार थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में पांच लोगों पर कार्रवाई की गई है। मामले में जेई निलेश कुमार के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। जेई निलेश कुमार ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया। वीरगांव चतरा पंचायत में दबिश दी गयी। इस दौरान वार्ड एक में बिजली चोरी के मामले में एक व्यक्ति पर कार्रवाई की गयी। उस पर एक लाख 14 हजार 589 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उसके बाद वीरगांव बेलदारी टोला वार्ड 6 में एक घर पर छापेमारी की गयी। उसे भी बकाए बिल का भुगतान और आरसी कराए बगैर गलत तरीके से बिजली का उपभोग करते पकड़ा गया। उस पर 53405 रुपए के राजस्व क्षति का आरोप है। उसके बाद टेमाभेला पंचायत के वार्ड 10 परसाहा गांव में एक घर पर छापेमारी की गयी। उस पर 29847 रुपए का...