खगडि़या, दिसम्बर 20 -- गोगरी । एक संवाददाता बिजली चोरी कर उपयोग करने के खिलाफ छापेमारी कर नौ उपभोक्ताओं के पर गोगरी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। गोगरी के विद्युत कनीय अभियंता के नेतृत्व में गठित में शामिल मो0 इंतजार आलम, प्रभात कुमार सिन्हा, शैलेश कुमार, सुभाष मंडल व धर्मेंद्र कुमार ने बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ गत बुधवार को अभियान चलाया। जिसमें नौ उपभोक्तओं पर बिजली चोरी करने के आरोप में गोगरी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया। बिजली जेई ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बिजली की चोरी में नया टोला उसरी, मुश्कीपुर चैती दुर्गा स्थान के पास,14 नम्बर रोड, गोगरी पंचायत वार्ड नंबर-8 आदि में छापेमारी की गई। चोरी करने वाले सभी उपभोक्ताओं का तार एवं मीटर को जब्त कर थाना में जमा किया गया। जेई ने बताया कि चोरी में पकड़े गए उपभोक...