मधुबनी, जुलाई 13 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। विद्युत विभाग ने अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के नवानी गांव में बिजली चोरी के दो अलग-अलग मामलों में प्रदीप कामत और उनके भाई अशोक कामत तथा अमन कुमार कामत के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह कार्रवाई कनीय विद्युत अभियंता परमानंद कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी के बाद की गई। जांच टीम ने पाया कि प्रदीप कामत के आवासीय परिसर में उनका पुराना मीटर गायब था और वे अपने भाई अशोक कामत के कनेक्शन से अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। इस मामले में विभाग को लगभग 41,331 रुपये का नुकसान हुआ।इसके अतिरिक्त, प्रदीप कामत के व्यावसायिक परिसर (पान की दुकान) में भी जांच की गई। बकाया होने के कारण उनका कनेक्शन पहले ही काट दिया गया था, लेकिन वह अवैध रूप से अपने भाई अमन कुमार कामत के कनेक्शन से बिजली का उपय...