बक्सर, सितम्बर 24 -- ब्रह्मपुर। बिजली चोरी के आरोप में निमेज पंचायत के बड़का पुरवा गांव के तीन लोगों के खिलाफ जेई अमित कुमार राय द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सभी के खिलाफ बिजली कंपनी द्वारा आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। बिजली चोरी की सूचना मिलने के बाद विद्युत आपूर्ति प्रशाखा ब्रह्मपुर के जेई अमित कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा गांव में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन लोग बाईपास कर बिजली चोरी करते पकड़े गए। इसके बाद तीनों के खिलाफ आर्थिक जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जांच टीम में मानवबल मनोज सिंह, रविकांत यादव, राकेश तुरहा, रंजन रजक भी शामिल थे। बिजली कंपनी के जेई ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...