गिरडीह, नवम्बर 27 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड क्षेत्र के जमडार व बादीडीह पंचायत में बिजली चोरी की लगातार शिकायत के बाद विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल तिसरी के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार राय द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान के दौरान टीम के सहयोग से छह लोगों को अलग-अलग जगहों से बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। इन सभी पर जुर्माना लगाने के साथ ही एसडीओ प्रदीप कुमार राय द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के जमडार में वीरेंद्र कुमार यादव, उमेश प्रसाद साव, भीखी निवासी चन्दन यादव, रामजी यादव, सुरेश साव व सीताराम मिस्त्री को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया...