सुपौल, जनवरी 12 -- बलुआ बाजार । भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर व भीमपुर पंचायत में बिजली चुराकर जलाने के आरोप में चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। छातापुर विद्युत कनीय अभियंता बैद्यनाथ प्रसाद गुप्ता के लिखित आवेदन पर भीमपुर थाना में यह केस दर्ज कराया गया है। इस बाबत विद्युत कार्यपालक अभियंता धनंजय कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के आरोप में भीमपुर वार्ड दो निवासी रंजू देवी पति पप्पू स्वर्णकार, जीवछ पुर वार्ड चार निवासी मो गफ्फार साफी पिता स्व इंसाफ साफी, जीवछपुर वार्ड चार निवासी मीरा देवी पति गणेश मेहता सहित अन्य पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...