रुद्रपुर, मार्च 7 -- किच्छा, संवाददाता। ऊर्जा निगम की तहरीर पर पुलिस ने विद्युत चोरी के आरोप में एक उपभोक्ता पर केस दर्ज किया है। गुरुवार को ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी की अगुवाई में विद्युत कर्मियों ने आर्य समाज के मंदिर के निकट छापेमारी की। चेंकिग के दौरान टीम ने पुनेश्वर गुप्ता पुत्र विष्णु नाथ गुप्ता निकट आर्य समाज मन्दिर के परिसर में विद्युत चोरी पकड़ी। टीम ने मौके से चोरी के लिए इस्तेमाल की जा रही बिजली की केबिल बरामद की। अवर अभियंता ओम कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज लिया है। उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी। छापेमारी टीम में सहायक अभियंता पुनीत कुमार, अवर अभियंता ओम कुमार, कृतिका तिवारी, नेहा कुमारी पाल, हाफिज अंसारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...