गिरडीह, दिसम्बर 28 -- सियाटांड़, प्रतिनिधि। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा ऊर्जा चोरी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में नवडीहा ओपी क्षेत्र के आठ लोगों पर एफआइआर दर्ज करते हुए एक लाख चौदह हजार का जुर्माना लगाया गया है। ओपी क्षेत्र के गरडीह के उमेश यादव, चोरगता के बलदेव चौधरी, विजयडीह के महेश सिंह व जंगली सिंह, गोंदलीटांड़ के शिवनारायण ठाकुर व जय प्रकाश ठाकुर तथा बघैडीह के विवेक प्रसाद वर्मा व द्वारिका महतो प्रत्येक पर एफआईआर के साथ Rs.14,250/- का जुर्माना लगाया गया है। छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता राम सुंदर राम, विद्युत कर्मी सरफराज आलम, रोहित कुमार वर्मा, धीरज कुमार दास आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...