बक्सर, जनवरी 29 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिजली चोरी के आरोप में गृहस्वामी के खिलाफ करीब अस्सी हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही टाउन थाना में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया। बिजली कंपनी के जेई के मुताबिक शहर के शिवपुरी मुहल्ले में एक घर में मीटर को बाइपास कर बिजली जलाई जा रही थी। इस आरोप में गृहस्वामी पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया और 79 हजार 491 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...