धनबाद, अगस्त 2 -- धनबाद बिजली चोरी के खिलाफ जेबीवीएनएल कार्रवाई करेगी। इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है। बिजली चोरी की सूचना व्हाट्सएप व मैसेज से मोबाइल नंबर 9431135515 पर देने की लोगों से अपील की गई है। सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 24,491 लोगों पर बिजली चोरी का केस किया गया था। कुल एक लाख 32 हजार 341 परिसर में छापेमारी अभियान चलाया गया था। मुख्यालय स्तर से महीने में पांच बार बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...