हल्द्वानी, अक्टूबर 5 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता प्राधिकरण, प्रशासन की टीम ने सीमांकन और सड़क चौड़ीकरण के लिए रविवार को शनिवार बाजार क्षेत्र में अभियान चलाया। टीम ने सड़क व नाली के लिए निर्धारित भूमि पर अतिक्रमण व अवैध निर्माण पाया। सीमांकन के बाद संयुक्त टीम ने अतिक्रमण को जेसीबी से हटाकर सार्वजनिक मार्ग को अवरोध मुक्त कराया। अभियान के दौरान विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से किए जा रहे चार टिन शेड निर्माण को सील किया। यह शेड बिना स्वीकृति व मानकों के विपरीत बनाए जा रहे थे। पाया गया कि एक भवन में ट्रांसफार्मर से सीधे कनेक्शन लेकर बिजली चोरी की जा रही थी। इस पर बिजली विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया और बिजली चोरी में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। प्रशासन की टीम ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण या किसी ...