पाकुड़, मार्च 8 -- महेशपुर। एसं बिजली विभाग की टीम ने बीते 5 मार्च को विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व कनीय विद्युत अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू ने किया। इस दौरान टीम ने पोखरिया एवं चांडालमारा गांव में छापेमारी कर पांच लोगों को विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पाया। विद्युत चोरी के मामले को लेकर शुक्रवार शाम को कनीय विद्युत अभियंता सुरेंद्र मुर्मू ने पोखरिया गांव के विनोद कुमार भगत, हृदयनंद भगत, अमित कुमार इन तीनों के खिलाफ 9576 रुपये करके जुर्माना लगाया है। साथ ही चांडालमारा गांव में छापेमारी के दौरान संतोष भंडारी एवं सूरज पाल को टोका लगाकर विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा। इन दोनों को 15264 करके जुर्माना के साथ विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...