मथुरा, नवम्बर 9 -- मथुरा। बिजली चोरी करने वालों पर 10 लाख से अधिक जुर्माना लगेगा। इसकी प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है। विजिलेंस ने होटल सहित तीन स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी थी। विजिलेंस प्रभारी अरुण कुमार के निर्देशन में जेई किशन कुमार ने टीम के साथ पिछले दिनों कार्रवाई की थी। टीम ने गांव बलदेव खंदोली रोड थाना बलदेव क्षेत्र के एक होटल पर छापा मारा था। यहां वाणिज्यिक परिसर होटल सान्या पैलेस रेस्टोरेंट एंड मैरिज होम में चोरी से विद्युत उपयोग होता मिला था। चेकिंग के दौरान लोड 15 किलोवाट मिला। नगला पापरी महावन में बिना संयोजन के अवैध रूप से विद्युत उपयोग होता मिला। गांगरौली शेरगढ़ क्षेत्र में बिजली चोरी पकड़ी। दो किलोवाट कनेक्शन स्वीकृत था और केबल में कट लगाकर चोरी की जा रही थी। विद्युत थाने में रिपोर्ट दर्ज करा विजिलेंस ने चेकिंग रिपोर्ट व...