गंगापार, जून 12 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। जांच के दौरान पांच लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 16 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है। पूर्वांचल विद्युत निगम के प्रबन्ध निदेशक के निर्देश पर अधिशाषी अभियंता अभिनव गर्ग की अगुवाई में भड़ेवरा फीडर के अंतर्गत आने वाला विभिन्न गांववों में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान टीम में रहे, इंजीनियरों व कर्मचारियों ने 65 हजार की वसूली की। अधिशाषी अभियंता ने कहाकि अभियान लगातार चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...