आजमगढ़, मई 19 -- फूलपुर। तहसील मुख्यालय विद्युत सब स्टेशन सुदनीपुर के अवर अभियंता ने बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ उदपुर ग्राम पंचायत, शबाना आजमी मार्ग पर डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें चोरी से बिजली का प्रयोग करने वाले दो व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत कराया है। दस बिजली बकायादारों के कनेक्शन काटे हैं। तीन उपभोक्तावं का बिजली भार लोड बढ़ाया गया। एक किलोवाट का कनेक्शन कर अधिक बिजली का प्रयोग कर रहे थे। चेकिंग अभियान में अवर अभियंता के साथ ही पंकज कुमार, रमाकान्त, सिकन्दर, आविद, राजकुमार, इम्तेयाज सहित विद्युतमीटर रीडर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...