हाजीपुर, नवम्बर 14 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। कटहरा थाने के छौड़ाही चौक स्थित फर्नीचर दुकानदार के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में आर्थिक दंड लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी दल में पावर उपग्रिड चेहराकलां के कनीय विद्युत अभियंता विवेक कुमार के अलावे मानव बल विश्वजीत, राजवेंद्र, संजय, अभिषेक भी शामिल थे। प्राथमिकी में कहा गया है छौड़ाही चौक स्थित स्थानीय फर्नीचर दुकानदार मो.ऐनुल हक के पुत्र मो.एकरामुल हक पर बिजली बिल 18 सौ रुपये पूर्व से बकाया था। जिसके कारण बीते सितंबर माह में बिजली कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया था। फिर भी बिजली चोरी की गयी है। जिससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्टीब्युसन कंम्पनी को एक लाख 75 हजार रुपये की आर्थिक क्षति हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...