चंदौली, मई 16 -- चंदौली। अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल एवं अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को बिजली और बिजलेंस विभाग की 14 टीमों ने नगर के चांदनी मार्केट, मालियान गली में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान इस दौरान बिजली विभाग और बिजलेंस टीम ने बिजली चोरी करने के मामले में सात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया। वहीं बड़े बकायादारों से 2.2 लाख राजस्व वसूल किया। इस कार्रवाई से बड़े बकायादारों और अवैध कनेक्शनधारियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम के तहत अधिक लाइन हानियों वाले चिन्हित क्षेत्रों में विद्युत चोरी रोकने एवं राजस्व प्राप्ति में वृद्धि के लिए नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 14 टीम गठित कर 332 परिसरों को चेकिया गया। साथ ही ऊर्जा खपत के...