दुमका, जुलाई 24 -- दुमका प्रतिनिधि। बिजली विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम शहर में अभियान चलाकर छह लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। देर शाम को कनीय अभियंता दीपक गुप्ता ने सभी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। अभियंता ने थाना में लिखित आवेदन में बताया कि शाम को एसडीओ वीरेंद्र उरांव के साथ बक्शी बांध मुहल्ले के हर्षित अग्रवाल के मोटर पाटर्स की दुकान में दबिश दी। वह अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहा था। अवैध रुप से बिजली चोरी कर जलाने पर विभाग को उर्जा मद में करीब 25585 रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। इसके बाद बड़ी ठाकुरबाड़ी रोड में दुकानदार विजय कुमार शर्मा के दुकान में मीटर के बायपास से बिजली चोरी की जा रही थी। इससे विभाग को 25585 रुपए की क्षति हुई है। टाउन थाना रोड में डोम्स बिरयानी के विक्रेता इफ्तेहार आलम के दुकान में अवैध ...