खगडि़या, नवम्बर 21 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने बेलदौर बिजली प्रशाखा के जेई भगीरथ झा के आवेदन पर शुक्रवार को चार उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी कर जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस को दिए आवेदन में जेई ने चार उपभोक्ताओं को नामजद अभियुक्त बनाते हुए बिजली चोरी कर जलाने की शिकायत की है। आवेदन के मुताबिक विभाग के द्वारा गुरुवार को विशेष अभियान चला कर महिनाथनगर, बेलदौर एवं फरेबा बासा में छापामारी कर चार उपभोक्ताओं को अवैध तरीके से बिजली चोरी कर जलाने का दोषी पाया गया। दोषी पाए जाने वाले उपभोक्ताओं में महिनाथनगर गांव के दिनेश राम की पत्नी सुलेखा देवी, नगर पंचायत फरेबा के राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र रवि रंजन एवं धनिक शर्मा के पुत्र रंजीत शर्मा को इनपुट टर्मिनल में आऊट पुट तार जोड़ कर मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करने, जबकि बेलदौर निवासी जी...