रांची, जुलाई 18 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के बिजली विभाग के जेई रंजीत कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान में बानापीड़ी में बिजली चोरी करते सात लोग पकड़े गए। इनके खिलाफ 66,602 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पकड़े गे आरोपियों में अल्ताफ अंसारी और मो मोईन अंसारी पर 14,401 रुपये, आजम अंसारी, मजीद अंसारी और अमीरुल अंसारी पर 9000 रुपये, नौशाद अंसारी और धनेश्वर उरांव पर 5,400 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अभियान में रांची से आई टीम शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...