रांची, सितम्बर 11 -- नामकुम, संवाददाता। जेई रवि कुमार नायक ने मुंडागढ़ा, संस्कारनगर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान राधाकृष्ण मंदिर मुंडागढ़ा के सामने एलटी लाइन में टोका फंसाकर बिजली चोरी कर रहे राजेन्द्र साहू और मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करने के आरोप में संजय कुमार यादव के खिलाफ नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेई ने राजेन्द्र साहू पर 22 हजार रुपये और संजय यादव के खिलाफ 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि जेई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...