रांची, मार्च 25 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नवाटोली सिमलिया के तीन लोग मंगलवार को बिजली चोरी के आरोप में रंगेहाथ पकड़े गए। बिजली विभाग ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 44,563 रुपये जुर्माना लगाने के साथ रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पकड़े गए आरोपियों में नवाटोली सिमलिया के शिवनारायण मिंज पर 8,738 रुपये, राजेश कुमार सिन्हा पर 21,845 रुपये और गीता देवी पर 13,980 रुपये जुर्माना लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...