रांची, जून 24 -- रातू, प्रतिनिधि। बिजली विभाग के जेई रंजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान में सिमलिया में चार लोग बिजली की चोरी करते पकड़े गए। विभाग ने इनके घरों का तार जब्त कर 70 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। हाजी चौक के इसराफिल अंसारी पर 40,000 रुपये, मोमिना खातून पर 8000 रुपये, सिमलिया के रामगोप पर 10 हजार रुपये और फिरोज अंसारी पर 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अभियान में रांची से आई टीम शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...