चतरा, दिसम्बर 26 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के पांडेपुरा बाजार में बिजली विभाग के द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता सत्यदेव कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान बिना कनेक्शन लिए चोरी से बिजली का उपयोग करते 20 लोगों को पकड़ा गया। चोरी से बिजली जलाते पकड़े गए लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई। प्राथमिक दर्ज होने वाले लोगो में गेंजना गांव के गणेश भारती पर 16,385 जुर्माना, पांडेपुरा के विपिन कुमार पर 16,385, राहुल कुमार पर 32,770, आकाश कुमार पर 10,925, अजय भारती पर 10,925, कंचन कुमार पर10,925, संदीप कुमार पर16,385, प्रदीप कुमार पर 16,385, सुधीर कुमार पर 16385, राजीव कुमार पर16,385, सिगल देवी पर 16,385, टुनटुन तिवारी पर 21,825, विजय तिवारी पर 21,845, राजाराम तिवारी पर 21,845, नि...