बदायूं, अक्टूबर 10 -- नगर में विद्युत निगम एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम ने बिजली चोरी रोकने एवं बकाया धनराशि को वसूलने के लिए छापामारी की। इस दौरान टीम ने दो लोगों को चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़ा और 23 उपभोक्ताओं बकाया राशि जमा न करने पर संयोजन को काटा गया। एसडीओ जेपी सिंह राजपूत ने बताया कि लंबे समय से नगर की घनी आबादी में लोग बिजली चोरी से जला रहे है। जिसके कारण आए दिन में नगर में ओवर लोड के कारण फाल्ट होते रहते है। साथ ही ट्रांसफार्मर भी बार-बार फुंक जाते है। इसको ध्यान में रखते हुए टीम द्वारा अभियान चलाकर चोरी रोकना है। इस दौरान अवर अभियंता गजेंद्र पाल सिंह के अलावा विजिलेंस टीम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...