मैनपुरी, मई 20 -- अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप के निर्देश पर जेई हन्नूखेड़ा बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बिजली चोरी रोको अभियान चलाया गया। मंगलवार सुबह 7 बजे क्षेत्र के ग्राम मरहरी में विभागीय व बिजलेंस दल की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। सुबह अचानक टीमों को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। बिजली चोरी करने वाले लोग अपनी कटिया खींचने लगे। इस दौरान टीम ने 5 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। इस दौरान प्रभारी अवर अभियंता द्वारा बकाया होने पर 15 कनेक्शन भी काटे। विजिलेंस दल के जेई परमेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक विजिलेंस उमेश चंद्र, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, खेतपाल सिंह, रविंद्र कुमार, रतनेश कुमार व विजय सिंह मौजूद रहे। अधीक्षण अभियंता ने सभी उपखंड अधिकारी व विजिलेंस टीम को निर्देश दिए कि रोजाना छापेमारी कर...