जमुई, अप्रैल 28 -- सोनो। निज संवाददाता अवैध तरीक़े से विधुत उपयोग करते पकड़े गये आरोपी द्वारा छापेमारी टीम के सदस्यों को गलत मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये जाने की बात बताई जा रही है। यह धमकी बटिया थाना के गंदर गांव के विधुत चोरी के आरोपी इम्तियाज मियां द्वारा दिये जाने की बात बताई गई है। बता दें कि कनीय अभियंता प्रीतम राज के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया जिसमे मिथिलेश कुमार, प्रमोद कुमार, मुरारी कुमार, रामदेव कुमार और अन्य विभागीय कर्मी शामिल थे। छापेमारी दल शनिवार को डिसकनेक्ट स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के परिसर की जांच, बकायेदारों का कनेक्शन काटना और बिजली चोरी पकड़ने के उद्देश्य से छापेमारी शुरू की। टीम दोपहर 3:25 बजे गंदर गांव के इम्तियाज मियां के घर पहुंची। उनका घर गांव में मस्जिद के पास है। जांच में पाया गया कि उपभोक्ता संख...