सुल्तानपुर, जुलाई 11 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्र के कई गांवों में बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं। गोपालपुर दुबे गांव में अनीता नामक महिला मीटर से बाईपास कर बिजली चोरी करती पाई गई। वहीं बरुआ गांव के आनंद तिवारी, सरसवां के सीताराम, और बिरईपुर के राकेश बिना कनेक्शन के अवैध रूप से मोटर चला रहे थे। सुखऊपुर गांव के दयाशंकर पांडेय चोरी से लाइट जला रहे थे। इन सभी के खिलाफ अवर अभियंता प्रवीण कुमार सिंह की शिकायत पर बिजली चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे भी अभियान जारी रहेगा और पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...