संभल, मार्च 8 -- बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर गांव में छापेमारी की, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। पिछले महीने बकाया बिल न भरने के कारण जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए थे, उनमें से कई गुप्त रूप से कटिया डालकर बिजली का उपयोग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान बिजली विभाग की टीम ने ऐसे सात उपभोक्ताओं को रंगे हाथ पकड़ लिया। जेई लखपत सिंह ने बिजली अधिनियम के तहत सात उपभोक्ताओं के खिलाफ हयात नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। कई उपभोक्ता अपने मीटर और कनेक्शन की जांच कराने...