बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- अफसरों के निर्देश पर शुक्रवार को विद्युत वितरण खण्ड सिकंदराबाद टीम ने जोखाबाद क्षेत्र के गांव तिल बेगमपुर व तिल की मड़ैया में छापेमारी कर नौ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा।आरोपियों के खिलाफ 14.5 किलोवाट लोड की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिजलीघर के अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा के नेतृत्व में बिजली विभाग के एसडीओ रवि कुमार, अवर अभियंता संजय कुमार मौर्या, श्रीकृष्ण, शाहिद हसन ने चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी कर रहें लोगों को पकड़ा। आरोपियों के यहां से केबल आदि काटे गए। अफसरों ने बिजली चोरी न करने की हिदायत देते हुए लोगों से सहयोग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...