गिरडीह, फरवरी 3 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के मरपोका, हरला, भोजपुरो एवं चतरो गांव में बिजली विभाग के कर्मियों ने छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें अवैध ढंग से बिजली चोरी करते हुए धराए कुल आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई शुरू की गई। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने रविवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में बताया कि ऊर्जा विभाग के कनीय अभियंता राहुल विश्वकर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया था। जिसमें अवैध ढंग से बिजली चोरी करते हुए धराये मरपोका गांव के मुकेश कुमार वर्मा, हरला गांव बाबूलाल साव, बासुदेव साव, सुरेश दास, देवकी देवी, भोजपुरो के राजेंद्र साव तथा चतरो के राजेश राणा एवं लखन राणा के विरुद्ध विद्युत ऊर्जा की चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...