जमुई, अप्रैल 24 -- बिजली चोरी करते दो लोग धाराये, जुर्माना के साथ केस दर्ज बिजली चोरी करते दो लोग धाराये, जुर्माना के साथ केस दर्ज चकाई,निज प्रतिनिधि। बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल बकायेदारों के बिजली काटने एवं बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्त्रम में जेई विद्युत कृष्णकांत के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। जेई ने बताया कि चकाई मुख्य चौक के समीप कारू केशरी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।इन पर 102754 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जबकि विजय सिंह को बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर 73096 रुपया का जुर्माना लगाया गया।छापेमारी अभियान में मानव बल बम शंकर राय ,रविन्द्र यादव मौजूद थे। बाइक दुर्घटना में मां और बेटा घायल चकाई,निज प्रतिनिधि। चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग में जम्हरा मोड़ के...