संभल, जनवरी 5 -- यूपी के संभल में उस समय हड़कंप मच गया जब आधी रात को डीएम-एसपी फोर्स के साथ घर-घर चेकिंग करने के लिए निकल पड़े। भीषण सर्दी के बीच जब लोग चैन की नींद ले रहे थे, उस समय दोनों अफसर कार्रवाई करने में लगे थे। ये कार्रवाई बिजली चोरों को लेकर थी। छापेमारी में कई ऐसी चीजें सामने आई, जिसे जानकर अफसर हैरान रह गए। सोमवार तड़के ही डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ शहर के राय सत्ती और सराय तरीन क्षेत्रों में जांच के लिए निकले थे। यहां बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान एक मस्जिद में बिजली चोरी होते मिली। यही नहीं बिजली चोरी करके ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चलाए जा रहे थे। इसके अलावा करीब 40 से ज्यादा घरों में बिजली की अवैध रूप से आपूर्ति की जा रही थी। अफसरों ने बताया क...