आगरा, जून 12 -- फतेहपुर सीकरी कस्बे के एक मोहल्ले में बिजली चेकिंग के दौरान हुए विवाद में अवर अभियंता ने दंपति के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि अवर अभियंता अजय प्रताप सिंह के निर्देशन में विद्युत विभाग की टीम द्वारा कस्बे में राजस्व वसूली एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक मकाने में चेकिंग करते समय गृह स्वामिनी द्वारा टीम पर अभद्रता एवं छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। उक्त संबंध में विद्युत विभाग एवं गृह स्वामिनी द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई थी। इस मामले में अवर अभियंता द्वारा दी गई तहरीर पर दपंति के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा एवं चेकिंग टीम के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...