बदायूं, फरवरी 14 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सिचौली में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया।एसडीओ, जेई और टीजी-2 के साथ अभद्रता की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। हमला लाठी-डंडों से किया गया, जिसमें जेई महेश चंद तमर और टीजी-2 भारत सिंह घायल हो गए। गुरूवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव सिचौली में टीम बिजली चेकिंग के लिए गई थी। इसी दौरान टीम चोरी से चलाई जा रही बिजली की वीडियो ग्राफी करने लगी। इसी बात से नाराज गांव के कुछ लोगाें ने टीम पर हमला कर दिया। जेई महेश चंद तमर और टीजी-2 भारत सिंह घायल हो गए। हमले के दौरान संविदा कर्मचारी देवेंद्र ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद टीम कोतवाली पहुंची जहां तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की गई। एसडीओ मेराज अहमद और अवर अभियंता मह...