संभल, सितम्बर 12 -- ग्राम जनता में बिजली चेकिंग के लिए गई टीम के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता कर दी । टीम ने आरोपियों के खिलाफ नरौली पुलिस चौकी में तहरीर दी है। सविंदाकर्मी लल्ला सिंह और मूलचन्द, सत्यपाल और भानुप्रताप टीम के साथ गुरुवार को गांव जनेटा में राजस्व वसूली करने गए थे। गांव के एक ग्रामीण पर के करीब 13905 रुपए की बकाया आ रही थी। पकाया जमा न करने पर उसकी लाइन काट दी गई। ग्रामीण व उसके परिवार वाले भाग पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे। सभी लोग जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद टीम वहां से चली आई। संविदा कर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ नरौली पुलिस चौकी में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...