संभल, अप्रैल 29 -- चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर चितौरी गांव में चैकिंग करने पहुंची बिजली विभाग की टीम में शामिल लाइनमैन के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उसका मोबाइल छीन कर लाइनमैन द्वारा बनाई गई वीडियो को डिलीट कर दी। एसडीओ के साथ भी अभद्रता की गई। अकबरपुर चितौरी गांव में मंगलवार सुबह विजिलेंस टीम बिजली चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान लाइनमैन योगेश कुमार ने एक घर में जा रही कटिया की वीडियो बना ली। जिस पर महिलाओं व युवक ने लाइनमैन के साथ मारपीट की और मोबाइल छीनकर उनके बनाई गई वीडियो भी डिलीट कर दी। कुछ दूरी पर मौजूद एसडीओ अजय चौरासिया व जेई वरूण कुमार विजिलेंस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे, तो उस परिवार के लोगों ने उनके साथ भी अभद्रता की। एसडीओ ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर घटना की जानकारी दी। मंडी चौकी प्रभारी राजवीर सिंह पुलिस बल के स...