इटावा औरैया, मार्च 10 -- इटावा। संवाददाता महेवा में बिजली घर महेवा के कई गाँव में बिजली के बिल वसूली करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दिन रात एक किये हुए हैं। गांव में 20 हजार से अधिक के बकायेदारों को नोटिस दिए जा रहे है। ऐसे में बीस बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये तथा दस बकायेदारों को नोटिस दिए गये तथा मौके पर ही 40 हजार की वसूली भी की गई। उपखंड अधिकारी महेवा -बकेवर भूप सिंह के निर्देशन जेई महेवा कुलचन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में कस्बा व बस्ती महेवा में बिजली विभाग का डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग टीम में लाइनमेन राहुल पाल, जितेंद्र प्रताप सिंह, श्याम किशोर, अंकित कुमार, नीरज राठौर आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...