एटा, मई 19 -- थाना अलीगंज क्षेत्र में बिजली चेकिंग टीम के साथ अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए जेई ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया। भीषण गर्मी में बिजली का लोड बढ़ रहा है। इसके चलते बिजली अधिकारी कर्मचारी नियमित चेकिंग अभियान चलाकर कटिया डालकर बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को अलीगंज क्षेत्र में विद्युत चेकिंग करने गई टीम के साथ उपभोक्ता ने अभद्रता कर दी। अलीगंज बिजलीघर जेई इंतजार खान ने थाना अलीगंज में प्रार्थना पत्र दिया है। बताया कि वह अपनी विच्छेदन टीम में संविदा कर्मी जुबेर खान, अनुज चौहान, सत्येंद्र, रविकुल दुबे के साथ मेवतियान मोहल्ला में बिजली चेकिंग करने गए थे। इस दौरान बिजली उपभोक्ता के परिसर पर पहुंचे तो वह पोल से आ रही केवल जो की छत से होकर मीटर में जा रही थी। उसे चेक ...