प्रयागराज, मई 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। टैगोर टाउन, तेलियरगंज और फोर्ट रोड पावर हाउस इलाके में सोमवार को बिजली चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया गया। यह अभियान अधीक्षण अभियंता ई. भरत सिंह की अगुवाई में हुआ, जिसमें चार खंडों के अधिकारी भी शामिल थे। इस दौरान कुल 78 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इस दौरान कई जगहों पर बिजलीकर्मियों के साथ नोकझोंक भी हुई। बिजली चोरी में उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। अल्लापुर समेत अन्य इलाकों में चले अभियान के दौरान 15 टीमों ने मिलकर कुल 302 घरों और दुकानों की बिजली जांच की। जांच में 25 लोगों के कनेक्शन में तय से ज्यादा लोड मिला, जिन पर 35 किलोवाट का अतिरिक्त भार जोड़ा गया। 62 उपभोक्ताओं के मीटर उनके घर के बाहर लगाए गए। 45 बकायेदारों से करीब 2.01 लाख रुपये की बकाया राश...