संतकबीरनगर, जून 1 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जनपद के शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में यदि बिजली चली जाए तो उपभोक्ता तुरन्त अपने क्षेत्र के पावर हाउस की घंटी बजाएं । उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु जनपद के पावर हाउस का नम्बर सार्वजनिक किया गया है, जिससे उनकी समस्या का हल तुरन्त मिल सके । सम्पूर्ण जनपद के उपभोक्ताओं के लिए कंट्रोल रूम 05547-297632 नम्बर जारी किया गया है। खलीलाबाद टाउन के लिए 8543037649व 8543037649 नंबर है। इसपर बंजरिया,विधियानी, बरदहिया बाजार,गोला बाजार,नेदुला, पठखौली आदि क्षेत्र के लोग सूचना देंगे। औद्योगिक क्षेत्र ले लिए 7497908554 नम्बर है। इस पर मोहद्दीनपुर, अंसार टोला, पठान टोला, कृष्णा नगर, सरौली, बड़गो, एआरटीओऑफिस आदि के लोग कॉल कर सकते हैं। हरिहरपुर 7379055330 नम्बर है, इस पर हरिहरपुर, महुली, विश्वनाथपुर, भक्ता, खोरिया...