साहिबगंज, नवम्बर 4 -- बिजली घाट पर आज मनेगा दीपोत्सव व होगी गंगा आरती साहिबगंज। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा सेवा समिति की ओर से शहर के मुक्तेश्वर धाम घाट पर बुधवार को देव दीपावली मनाई जाएगी । मौके पर गंगा आरती की जाएगी। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद पांडे ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा की शाम पांच बजे गंगा तट पर 1001 दीपक प्रज्वलित कर मां गंगा की आरती की जाएगी। उन्होंने आमलोगों से भी देव दीपावली पर अपने अपने घरों व मंदिरों में दीप जलाने का आह्वान किया है। प्रकाश पर्व पर आज गुरुद्वारा में होंगे कई कार्यक्रम साहिबगंज। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को सिख समुदाय की ओर से गुरु नानकदेव की 556 वीं जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनायेगा। प्रकाश पर्व को लेकर स्थानीय न्यू रोड स्थित गुरुद्वारा में सोमवार से अखंड गुरुग्रंथ साहिब का पाठ जारी है। इसके लि...