लखीमपुरखीरी, जनवरी 1 -- बिजली विभाग के एसडीओ अनिल यादव ने बताया कि उपखंड में लगभग साठ हज़ार उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत के लिए चिन्हित किया गया था ,जिसमें 29 दिसंबर तक लगभग दस हज़ार उपभोक्ताओं ने ही प्रथम चरण में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसी के साथ 23 फ़ीसदी ऐसे बिजली उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया था, जिन्होंने अभी तक बिजली बिल नहीं जमा किया, जिसमें मात्र छह फ़ीसदी ही उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि बिजली घर में उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन को लेकर सात काउंटर लगवाए गए हैं। उसी के साथ एक काउंटर नगर पालिका के पास टाउन एरिया में संचालित हो रहा है। बिजली उपभोक्ता कंप्यूटर की दुकानों के साथ सीएससी पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...