आगरा, जुलाई 7 -- शहर में भारी बारिश के बाद सोरों रोड पर स्थित भिटौना बिजली घर में पानी भरने से पांच घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। बिजली गुलहोने की वजह से नगर पालिका के द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति लोगों को नहीं मिल पाई। सोमवार का दिन होने से लोग हैंड पंप से पानी भरकर स्नान व जरूरी कार्य करते रहे। सुबह 11:30 बजे बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली कर्मचारियों ने बिजली घर में से पंपसेट के द्वारा पानी निकाला। सोमवार की सुबह छह बजे आसमान में घने बादल छाते ही बिजली गुल हो गई। दो घंटे तक हुई भारी बारिश के बाद बिजली घर में पानी भरने से बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। सोरों में शाम तक बिजली की कटौती होने से लोग उमसभरी गर्मी में परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...