काशीपुर, जून 10 -- आवास विकास स्थित 20 नंबर बिजली घर के लीबर बॉक्स में बड़ा फॉल्ट हो गया। फॉल्ट होने से मोहल्ला जसपुर खुर्द, कोर्ट रोड समेत अन्य मोहल्लों की सुबह 3.30 बजे से 8.50 बजे तक बिजली गुल रही। इस दौरान लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार की सुबह 3:30 बजे आवाज विकास स्थित बिजली घर के लीबर बॉक्स में अचानक फॉल्ट हो गया। इसके चलते जसपुर खुर्द, गौरी विहार, कोर्ट रोड, पाकीजा कॉलोनी, द्रोण विहार की बिजली गुल हो गई। भारी मशक्कत के बाद कॉरपोरेशन की टीम ने फाल्ट को ठीक किया। इसके बाद पावर कारपोरेशन ने 8.50 बजे बिजली की सप्लाई शुरू कर दी। बिजली व्यवस्था बाधित होने के दौरान लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पावर कारपोरेशन के ईई विवेक कांडपाल ने बताया कि ओवरलोड के चलते 20 नंबर बिजली घर के जसपुर फीडर में फाल्ट हुआ था, जि...