हाथरस, अक्टूबर 18 -- बिजली घर पर आए लोगों ने लाइनमैन के साथ की मारपीट, हालत गंभीर -(A) बिजली घर पर आए लोगों ने लाइनमैन के साथ की मारपीट, हालत गंभीर - कोतवाली सदर इलाके के नवीपुर स्थित बिजली घर का मामला - मारपीट में घायल लाइनमैन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से अलीगढ़ किया गया रेफर हाथरस। शहर के नवीपुर स्थित बिजली घर पर आए कुछ युवकों ने लाइनमैन के साथ मारपीट कर दी। यहां पर मारपीट में लाइनमैन घायल हो गया। घायल लाइनमैन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला खंदारीगढ़ी निवासी तलब पुत्र सुलेमान नवीपुर बिजलीघर पर लाइनमैन का काम करता है। तलब अपने साथी के साथ बाइक पर लाइन ठीक कर सीढ़ी लेकर बिजलीघर लौट रहा था। इस दौरान सीढ़ी एक बाइक सवार के लग गई। इस बात को लेकर विवाद...