पीलीभीत, जुलाई 11 -- बिजली घर जाएं जो संभलकर। यह मार्ग इन दिनों पूरी तरह जर्जर हालत में है। उखड़ी सड़क और जलभराव होने से राहगीरों के लिए गुजरना दुश्वारियों भरा रहता है। बावजूद इसके सुधार को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। बिजली घर के अलावा दर्जनों घरों को जाने वाला यह मुख्य मार्ग है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पास से पिपरा खास को तीन साल पहले कई गांवों को जोड़ता था। इससे सड़क काफी व्यस्त रहती थी। मेन तिराह से करीब एक किलोमीटर दूर कॉसिंग को आमान परिवर्तन के दौरान रेलवे की ओर से बंद कर दिया गया। गांवों को जाने वाला मार्ग दौलतपुर को जाने वाली सड़क से जोड़ दिया गया। तिराहे से कॉसिंग तक करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क लावारिश छोड़ दी गई। अब यह सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...